सपा छात्रसभा ने छह सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया

कई प्रमुख महाविद्यालय एवं इंटर काॅलेज को लेकर समस्यायें दूर कराने की मांग

महाविद्यालयों के मुख्य गेट पर धोने वाली पानी की टंकियों को रखाा जाये

बताया बिजली विभाग से मांग जहां भी जर्जर तार, तत्कान बदलवाया जाये

फिरोजाबाद-समाजवादी छात्रसभा जनपद फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत वर्मा के नेतृत्व में नगर आयुक्त फिरोजाबाद को नगर निगम में छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अवगत कराया कि फिरोजाबाद में कई प्रमुख महाविद्यालय एवं इंटर काॅलेज हैं। 26 जुलाई 2021 से महाविद्यालयों में मुख्य परीक्षायें प्रारम्भ होने वाली हैं। क्योंकि बारिश का मौसम शुरू हो गया है और कोरोना काल चल रहा है इसलिए समाजवादी छात्रसभा छह सूत्रीय मांगे रखती है जिनमें महाविद्यालय एवं इंटर काॅलेज के मुख्य मार्गो पर बारिश होने परी जलभराव की समस्या दूर करायी जाये। काॅलेज व स्कूलों के मुख्य मार्ग पर मेन हाॅल का खुला होना, काॅलेज व स्कूलों के आने जानंे वाले मार्गो पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाये व काॅलेज के मुख्य गेट के आसपास, चूंकि महाविद्यालयों में परीक्षायें शुरू होने वाली हैं नगर निगम के माध्यम से महाविद्यालयों के मुख्य गेट पर धोने वाली पानी की टंकियां रखीं जायें। परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये काॅलेज परिसरों में कोरोना जांच टीम कैम्प लगाया जाये। बारिश का मौसम शुरू हो गया है बिजली विभाग से मांग करते हैं कि महाविद्यालय व इंटर काॅलेज के आसपास जहां भी जर्जर तार है तत्काल बदलवाया जाये। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश्ज्ञ सचिव छात्रसभा जगमोहन यादव, अध्यक्ष पार्षद संघ देशदीपक यादव, उदयभान सिंह, रोहित यादव, अभिनव वासवानी, प्रदीप राठौर, राकेश कुमार वर्मा, पातीराम आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh