सडक हादसे में घायल पडे व्यक्ति को देख रूके एसपी सिटी, सीओ सिटी के कदम
थाना रामगढ क्षेत्र नगला बरी के पास की बतायी गयी घटना
अपने वाहन में रखवाकर भिजवाया उपचार को जिला अस्पताल, सबने की सराहना
फिरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र नगला बरी के पास एक मोटरसाइकिल सडक हादसे का शिकार हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा व सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने अपना वाहन रोककर उक्त घायल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भिजवाया, घायल युवक का नाम भूपेंद्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव करैरा थाना सिरसागंज बताया गया। प्रत्यक्षदर्शी नवीन ने बताया कि बाइक तेजी से आ रही थी जो कि सांड से टकरा गयी। बताया एक व्यक्ति घायल हुआ है। फिलहाल एसपी सिटी और सीओ सिटी के इस नेक कार्य की सभी ने सराहना की।
About Author
Post Views: 253