फैक्ट्री में हुई श्रमिक की मौत से मचा हडकम्प

थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल चमेली बाग की घटना

सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, सीओ टूण्डला पुलिस फोर्स संग पहुंचे

फैक्ट्री मालिक ने मदद को कुछ सहायता धनराशि दी, शव पोस्टमार्टम को भिजवाया

फिरोजाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र चमेली बाग राजा का ताल स्थित डिलाइट
फैक्ट्री में एक श्रमिक की मौत हो जाने से हडकम्प मच गया, बताया गया करंट से मौत हुई, जानकारी पर सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव व टूण्डला सीओ व पुलिस फोर्स भी पहुंच गयी। मौके पर पहुंचे सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने बताया कि यहां राजा का ताल पर डिलाइट फैक्ट्री है। समय की बात है कि यहां अजय नामक श्रमिक कई सालों से काम करता था, उस अजय की चादर पर ऊपर चढ जाने के दौरान गिर जाने पर या करंट लगने पर गिर कर चोट लगने के बाद मौत हो गयी। सभी ने फैक्ट्री से ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां मृत घोषित कर दिया। फिर शव फैक्ट्री में आ गये मृतक के परिजन। वहीं परिजनों को फैक्ट्री स्वामी आशीष अग्रवाल ने उनको इस स्थिति में कुछ धनराशि दी है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया। फैक्ट्री आनर की सहायता से परिवार संतुष्ट है कहीं कोई व्यवधान प्रक्रिया नहीं है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh