टूंडला। नारखी क्षेत्र के गांव हटी गढ़ी में सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा का सम्मेलन और स्वागत समारोह हुआ। इसमें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास की भावना से काम कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर उनकी पुत्रवधु हर्षिता सिंह को आप सभी ने मिलकर चुना है। इसलिए जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के जितने भी कार्य होंगे वहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों को भय मुक्त वातावरण दिया है। सरकार की योजनाओं और गरीबों के बीच से बिचैलियों को हटाने का काम किया है। जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष विनोद पाल सिंह व संचालन देवेश भारद्वाज ने किया। आयोजक युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह गुल्लू ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र धनगर, सुशील चक, संध्या लोधी, ज्योति किरन राजपूत, प्रिया यादव, कमलेश राजपूत, सीमा धनगर के अलावा रश्मि सिंह, उदय प्रताप सिंह, अतुल प्रताप सिंह, जसवंत सिंह, जेपी सिंह, जितेंद्रकुमार, प्रवीन कुमार, नरेंद्र सिंह, अवधेश, नागेंद्र प्रताप, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh