फिरोजाबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अटेवा पदाधिकारियों ने उन्हें अटेवा स्मारिका व स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों की जिला कार्यालय से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण कराकर शिक्षा के लिए सुंदर वातावरण तैयार किया जायेगा। जिससे शिक्षक अपना पूरा ध्यान शिक्षण कार्य पर निश्चिंत होकर लगा सके। साथ ही शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराये जाने का अटेवा प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया। इस दौरान धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज, डॉ सहदेव सिंह चैहान, डॉ नीतू यादव, सविता अग्रवाल, जिला आईटी. प्रभारी शिवम् उपाध्याय, मिथिलेश गोला, रामपाल सिंह, सुमित यादव मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 651