New Delhi, Capital of India। राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे को नीति आयोग / योजना मंत्रालय का हिन्दी सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही हरद्वार दुबे सात समितियों के सदस्य बन गए हैं। यह आगरा के लिए गर्व की बात है।
हिन्दी सलाहकार समिति, कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी समिति, लाभ के पदों संबंधी समिति, पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के लिए परामर्शदात्री समिति, अल्पसंख्यकों संबंधी जिलास्तरीय़ समिति (आगरा एवं मथुरा)।
हरद्वार दुबे ने समिति का सदस्य बनाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है।
About Author
Post Views: 453