सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में गुंजन फार्म हाउस में पौधारोपण का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, जैन कोल के निदेशक अशोक जैन रपरिया, मुरारीलाल मित्तल ट्रस्ट के ट्रस्टी महेश मित्तल, भारत विकास परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष डॉ गुरुदत्त सिंह, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के निदेशक देवशरण आर्य, अपनी रसोई के सेवादार गौरव जैन रपरिया आदि ने गुंजन फार्म हाउस, सिरसागंज में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जयवीर सिंह ने बताया कि मानव द्वारा प्रकृति से अत्यधिक छेड़छाड़ प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। अतः प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है एवं पौधारोपण करने के साथ उनके देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। पौधों की देखभाल उनके वृक्ष बनने तक करनी चाहिए। वर्तमान में भूजल का स्तर निरन्तर घट रहा है। शहरों में हैंडपंपों, समर में जल स्तर घट गया है। ग्रामों में भी तालाब, कुओं का जल घट गया है। भूजल स्तर में वृद्धि के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी के निर्वहन की बात कही।
अश्वनी कुमार जैन ने पूर्व मंत्री एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित भूजल सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । पौधारोपण के माध्यम से भूजल स्तर की वृद्धि की जा सकती है। जब पौधों में जल अंदर की ओर प्रवेश करता है, तब पौधों की जड़ों के माध्यम से जल भूगर्भ की ओर अग्रसर हो जाता है। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है। जल संरक्षण एवं जल संचयन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि आज कंज, सीसम, सागौन, आँवला आदि पौधों को लगाकर भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए जागरूक भी किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh