बाल श्रमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को 14 माह से नहीं मिला वेतन

जिला मुख्यालय पर डीएम को संबोधित ज्ञापन सीडीओ को दिया

समस्त बालश्रमिक स्टाफ अनुदेशक, अनुदेशिका, क्लर्क, सहायिका आदि ने वेतन दिलाने की लगाई गुहार

फिरोजाबाद। दबरई स्थित जिला मुख्यालय के पास सीडीओ कार्यालय पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को जनवरी 2018 से फरवरी 2020 तक कुल 14 माह का मानदेय न मिलने को लेकर दिया गया।
जिसमें अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना भारत सरकार के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद में 35 विशेष प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये गये थे, जिसमें लगातार कार्यरत करते हुये अनुदेशक, अनुदेशिका, क्लर्क, सहायिका को 14 माह का मानदेय नहीं मिला है। प्रोजेक्ट के अनुसार फरवरी 2020 को विद्यालय बन्द हो चुके हैं। जिससे प्रार्थीगण को मानदेय न मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। प्रार्थीगणों द्वारा लेबर कार्यालय में तैनात प्रोजेक्ट मैनेजर से लगातार वार्ता की जा रही है, लेकिन लगातार उनके द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। मानदेय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान समस्त बालश्रमिक स्टाफ अनुदेशक, अनुदेशिका, क्लर्क, सहायिका आदि में प्रतीक्षा भारद्वाज, राहुल गुप्ता, मंजू, तबस्सुम, श्यामवीर, राखी गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh