ईद उल अजहा व कांवड यात्रा को लेकर पीस कमेटी मीटिंग संपन्न

मौजूद रहे हिन्दू मुस्लिम भाई, सभी से शांति सौहार्द कोरोना गाइड लाइन पालन कर मनाने की अपील

नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा नालों की वजह से नहीं होगा जलभराव, करा दी गई सफाई

फिरोजाबाद-आगामी त्यौहार कावंड यात्रा एवं ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शहर के पालीवाल हाॅल में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसको एडीएम फिरोजाबाद, नगर आयुक्त विजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संबोधित किया। एडीएम फिरोजाबाद ने कहा कि आगामी ईद उल अजहा व कांवड यात्रा को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग आयोति की गई है जिसमें बडी संख्या में हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने प्रतिभाग किया और त्यौहार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाने को निर्देशित किया गया। बताया नगर निगम द्वारा सफाई, प्रकाश, पानी आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है कहीं कोई असुविधा नागरिकों को नहीं होने दी जायेगी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने पीस कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुये कहा कि सारे नालों की हम लोग सफाई करा रहे हैं, सिल्ट भी निकाली जा रही है, बताया शहर में करीब 25 ऐसे स्थान है जो निचले स्तर पर है वहां पूरी सफाई अभी नहीं हो सकती, पर जलभराव को देखते हुये वहां मरम्मत व अन्य कार्य करा दिये गये हैं। कहा कि नालों में सफाई की वजह से जलभराव हो ऐसा नहीं होगा निश्चित रहें। इसके अलावा जलकल व निर्माण विभाग की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैंे। इसके अलावा बताया कि ईद के पूर्व से ही सफाई व्यवस्था के लिये हमारी टीमें सुबह चार बजे ही फील्ड में उतर जायेंगी। बताया सारे स्थल चिन्हित है ईद से पहले सारे कंटेनर लगवा दिये जायेंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh