शिकोहाबाद। हीरा नगर के शिव मंदिर पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार सुबह 11 बजे हीरा नगर से कलश यात्रा बैंडबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा गंगा जल भरकर नगर के कई मौहल्लों व मुख्य मार्ग से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर सम्मिलित हुईं। कलश यात्रा में परीक्षित सुरेश चंद्र पांडेय, कमला देवी, यज्ञपति ममता देवी, सोमदत्त, आयोजक गंगा देवी, चमेली देवी, बनवारी लाल कुशवाह, अरविंद कुमार सभासद के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं-पुरुष एवं बच्चे साथ चल रहे थे। इस अवसर पर कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य का जीवन सफल होता है और जीवन में कई खुशियां आ जाती हैं। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh