फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र नगला पंचम के समीप बंबा में बीते दिन डूबे बालक का शव रविवार को सुबह इसी थाना क्षेत्र के गांव खोड खेडा के समीप बंबा में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि थाना सिरसागंज क्षेत्र सिरसाखास निवासी बबलू का सात वर्षीय पुत्र आशू अपने कुछ साथी बालकों संग बीते दिन शनिवार को पास के ही गांव नगला पंचम के समीप बंबा में नहाने गया था। जहां पैर फिसल जाने से डूब गया, जिसकी तलाश बीते दिन से ही जारी थी, सुबह उसका शव इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला पंचम के समीप मिल गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
About Author
Post Views: 346