फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र बहत में बीते दिन गांव के ही अंदर एक दष्ठौन कार्यक्रम में दावत खाने गये सात वर्षीय किशोर का पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव गांव के ही तालाब में मिला। जिससे तरह-तरह की आशंकायें जताई जा रही हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
थाना जसराना क्षेत्र बहत निवासी रविनेश का सात वर्षीय पुत्र आयुश उर्फ रोहन बीते दिन अपने घर के पास ही कुछ बच्चों संग गांव में ही खेतराम भगत कुशवाहा के यहां दष्ठौन कार्यक्रम में शाम छह बजे करीब गया था वहां दावत खायी है उसके बाद उसका पता नहीं चला, काफी तलाशा, पर पता नहीं चला, कहना था दावत खाने गया था वहीं से गुम हुआ है बच्चा, सुबह बच्चे का शव गांव के ही तालाब के अंदर मिला। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
About Author
Post Views: 457