फिरोजाबाद। भाजपा जिला कार्यालय मोढ़ा पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी ने की।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के चुनावों में ऐतिहासिक विजय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र के प्रति प्रदेशवासियों के प्रबल विश्वास का सुफल है। यह विजय प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को समर्पित है। वहीं विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर व जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अहम भूमिका निभाई और प्रचंड जीत दिलाई है। जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार दिया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, ज्योति किरण राजपूत, संध्या राजपूत, रविता चक, प्रिया यादव, कमलेश राजपूत, सत्येंद्र धनगर, जिला पंचायत सदस्य कु. सीमा धनगर, हरीश कुमार आदि का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में हनुमंत सिंह बघेल, चेयरमैन सिरसागंज सोनी शिवहरे, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, दीपक चैधरी, राजीव गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शशिकला यादव, सतेंद्र भारद्वाज, राजेश चैहान, जगन सेठ, अनुजेश प्रताप सिंह, महीपाल पाल निषाद, डॉ राकेश गौतम, टीकम सिंह, पुष्पेंद्र पाल सिंह, विमला सिंह पार्षद, देवेन्द्र बेनीवाल, सुशील चक, रीतेश आर्य, डॉ यशवीर सिंह, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डा. एसपी लहरी, दीपक गुप्ता कालूू, अंकित तिवारी, देवेश भारद्वाज, महावीर सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh