फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित भूजल सप्ताह 2021 के तृतीय दिवस पर जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में भूजल संरक्षण विषय पर वेबिनार का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय से किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित भूजल सप्ताह के अंतर्गत तृतीय दिवस पर वर्चुअल वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में क्रीड़ा भारती फिरोजाबाद की संयोजिका श्रीमती अनुपम शर्मा एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकोहाबाद के समन्यवक आशुतोष वर्मा एवं शिवनाथ कुमार ने विद्यार्थियों के साथ भूजल संरक्षण पर अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने बताया कि भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए जल को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए हम सभी सामूहिक रूप से एक दूसरे को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने का कार्य करें क्योंकि जल है तो कल है।अनुपम शर्मा ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त संसाधनों का रखाव आवश्यक है। ब्रश करते समय, बर्तन साफ करते समय, जल की टंकी भर जाते समय जल को बचाने के कार्य करने चाहिए। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति जल को बहा रहे हैं, उनसे विनम्रतापूर्वक जल को बचाने के लिए निवेदन करना चाहिए।शिवनाथ कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में प्रतिवर्ष 4000 अरब क्यूबेक लीटर वर्षा जल आता है, जिसमें से मात्र 15 प्रतिशत जल संरक्षित होता है एवं 85 प्रतिशत जल व्यर्थ जाता है। उन्होंने देश के तमिलनाडु एवं कर्नाटक के उदाहरण से वर्षा जल को संरक्षित करने के दोहरे लाभ बताते हुए कहा कि एक ओर भूजल स्रोत बढ़ता है, वहीं दूसरी ओर बाढ़ के प्रकोप से भी बचा जा सकता है। आशुतोष वर्मा ने बताया कि जल संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य जल को व्यर्थ बहने से बचाना है। भूजल स्तर को बनाए रखने का कार्य पौधे करते हैं, अतः अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण से भी जल संरक्षित किया जा सकता है।
वर्चुअल वेबिनार में आध्या वर्मा, वर्षा कुमारी, राशिका दीक्षित, मयंक सिंह, हिमानी, नव्या सिंह, वन्दना राठौर ने भूजल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का तकनीक संचालन अर्चित जैन ने एवं सभी का आभार अश्वनी जैन ने किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा निर्गत इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh