जिला अस्पताल में 102, 108 एम्बुलेंस हेल्प डेस्क की स्थापना

सीएमएस डा. हंसराज सिंह ने किया फीता काटकर शुभारंभ

आपरेशन हेड दिनेश सिंह ने कहा कहीं से व्यवस्था न होने पर करें यहां पर संपर्क

फिरोजाबाद-उप्र सरकार द्वारा संचालित 102ए 108 एम्बुलेंस सेवा के लिये जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास एम्बुलेंस हेल्प डेस्क की
स्थापना सीएमएस डा. हंसराज सिंह द्वारा करायी गयी। जिसका शुभारंभ सीएमएस डा. हंसराज सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान लखनऊ से 108ए 102 सेवा का आपरेशन हेड की प्रमुखता से मौजूदगी रही। इस दौरान सीएमएस डा. हंसराज सिंह ने बताया कि 102, 108 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने को यहां एक हेल्प डेस्क की स्थापना को हमारे द्वारा दी गयी है। इस जगह पर एक व्यक्ति की तैनाती की है जो कि राउंडबार 24 घंटे यह बतायेंगे कि किसी भी परिस्थिति में 108ए 102 एम्बुलेंस उपलब्ध करायेगी। घर के लिये भी एवं जहां भी सरकारी डाक्टर हमारे रैफर करेंगे 108 एम्बुलेंस को उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं दिनेश सिंह ने बताया कि 108, 102 सेवा का आपरेशन हेड हैं वे इसका उद्देश्य यह है कि यहां जो भी मरीज आ रहे हैं कि उन्हें एम्बुलेंस की जरूरत है और सेवा नहीं मिल पा रही तो वे हेल्प डेस्क पर आयें यहां से उनकी मदद की जायेगी। इसके लिये हेल्प डेस्क का नंबर भी दिया है वह जब 102, 108 का किसी कारणवश नंबर नहीं लगता तो जो बंदा यहां तैनात रहेगा वह यहां के जारी नंबर से मदद करेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh