फ़िरोज़ाबाद में जैनाचार्य श्री 108 विवेक सागर जी महाराज (ससंघ) का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

कलश यात्रा सेठ छदामीलाल मन्दिर से निकाली गई प्रारंभ

फ़िरोज़ाबाद परम पूज्य आचार्य श्री 108 विवेकसागर जी महाराज (ससंघ)
का भव्य मंगल प्रवेश धर्मनगरी फिरोजाबाद की पावन धरा पर आज दिनांक 17 जुलाई 2021, शनिवार को प्रातः अत्यंत धूमधाम से हुआ।

आचार्य श्री ने प्रातः 7 बजे सी. एल. जैन कॉलेज से सेठ छदामीलाल जैन मंदिर होते हुए नगर में प्रवेश किया। आचार्य संघ के स्वागत के लिये घोड़ा बैंड, ऊंट बैंड के साथ सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी सम्मिलित की गई !! सबसे आगे बालिकाओं द्वारा डांडिया नृत्य ने आगमन की शोभा बढ़ाई। कलश यात्रा सेठ छदामीलाल मन्दिर से प्रारंभ हुई । कलश यात्रा के पश्चात कलश महिलाओं को निःशुल्क प्रदान किये गए!! परम पूज्य आचार्य श्री विवेकसागर की महाराज एवं परम पूज्य श्री सुरत्न सागराचार्य जी महाराज का वात्सल्य मिलन जन कल्याण मेडिकल स्टोर, गांधी पार्क चौराहे पर हुआ !! रास्ते में जगह जगह आचार्य श्री की आरती उतारी गई !!

जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री अजय जैन बजाज ने कार्यक्रम की समस्त जानकारी देते हुए बताया की आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज छदामी लाल जैन मंदिर से पार्क चौराहा, सेन्ट्रल चौराहा, गंज मोहल्ला डाक खाना गांधी नगर होते होते हुए नसिया जी मंदिर कोटला चुंगी पहुंचे !! जहा पर आचार्य श्री ने अपनी मधुर वाणी से समस्त जैन समाज को सम्भोधित किया!!

कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने उपस्तिथ हो कर धर्मलाभ लिया !!!


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh