चूड़ी की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
थाना दक्षिण क्षेत्र बौहरान गली के पास तिलक भवन गली की घटना
फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां पहुँची मौके पर
फिरोजाबाद- थाना दक्षिण क्षेत्र बौहरान गली के पास तिलक भवन गली में न्यू अमर बाला जी बैंगिल स्टोर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बताया गया उक्त चूड़ी की दुकान आनंद नामक व्यक्ति की है।बताया गया मौके पर दमकल की करीब तीन गाड़ियां पहुँच गई तब जाकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। फिलहाल अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है, फ़िर भी लाखों के नुकसान की सम्भावना जताई जा रही है।
About Author
Post Views: 452