फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के गाव दौलतपुर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौदा,जिसमे बाइक सवार युबक की हुई मौत,मौके पर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गुरुबार की देरशाम थानां नारखी के गाव दौलतपुर के समीप NH2 बाइक पास पर दर्दनाक हादसा हो गया ,जिसमे बाइक सवार हरिओम नामक युबक की मौत हुई है ,मृतक बाइक सवार फ़िरोज़ाबाद नगर निगम में नलकूप ऑपरेटर है जो रानी नगर पानी की टंकी पर तैनात था ,बताया जाता है हरिओम बाइक से घर अलीनगर जा रहा था ,इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौद दिया ,मौके पर पहुची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
About Author
Post Views: 238