फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं0 30 नीबू वाला बाग में लगभग 16 लाख रूपए के इंटर लाॅकिंग सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद नगला पचिया में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु महापौर द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही जल निकासी हेतु नाला निर्माण कराने के सम्बन्ध में आगणन तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए। जिससे आगामी बोर्ड की बैठक में उसे पास कराया जा सके। वहीं नगला पचिया में अंत्येष्टि स्थल के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सतीश राठौर (पार्षद) रामबाबू राजपूत (महाप्रबन्धक-जल), अधिशासी अभियंता (विद्युत) श्री राजेश कुमार (सहायक अभियंता), ओमवीर सिंह (अवर अभियंता) आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 378