फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हृदेश शर्मा के नेतृत्व में मुख्य गृह सचिव एवं डीजीपी उप्र शासन के नाम एसपी सिटी व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें थाना रसूलपुर के स्थानांतरण को रोके जाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हृदेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में थाना रसूलपुर इस समय नीबू वाला बाग मैन बाईपास रोड तिराहा आसफाबाद पर स्थित है। थाना के आसपास मोहल्ला नीबू वाला बाग, प्रेम नगर डाक बंगला, नया रसूलपुर, एकता नगर, किशन नगर आदि मौहल्ले हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है। परंतु थाना के आसपास मोहल्ला नैनी ग्लास, सोनी ग्लास, दुर्गेश नगर, तीस फुटा, मसूरगंज, वकीलपुरा, अशरफगंज आदि मौहल्ले मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के है। इसलिए यह थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाला है। इस थाना का स्थानांतरण ग्राम मौढा बाईपास रोड पर बन रही नई थाना बिल्डिंग पर अतिशीघ्र स्थानांतरण होने वाला है। जब तक यह थाना यहां पर स्थित है तब तक यहां हिंदू समाज सुरक्षित है। यदि थाना यहां से ग्राम मौढा पर स्थानांतरित होता है तो यह सभी हिंदू मौहल्ले पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे। पूर्व में थाना रसूलपुर मोहल्ला पुराना रसूलपुर श्रीबजरंग वाटिका पर स्थित था। परंतु 1995 में इस थाने को हटाकर वर्तमान नीबू वाला बाग बाईपास रोड तिराहे आसफाबाद पर ले आये थे। 15 वर्ष के भीतर करीब 200 परिवार कट्टरपंथियों के भय से और उनकी गंदी हरकतों की वजह से पलायन करने को मजबूर हो गए। आज वह सारा इलाका हिंदू विहीन हो गया है। ग्राम मौढ़ा नई बिल्डिंग पर ग्राम मौढा चैकी स्थापित करा दे। थाना रसूलपुर को वर्तमान स्थान पर रहने दे। उन्होंने कहा कि स्थानीय अभिसूचना इकाई या अन्य खुफिया एजेंसी के माध्यम से जांच कराई जाएं। ज्ञापन देने में प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमप्रकाश शंखवार, नगर मीडिया प्रभारी हिमांशु गर्ग, अभय पाठक, राहुल गर्ग, नरेश कुमार, अनूप राठौर, राजकुमार राठौर आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh