फिरोजाबाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि संपत्ति का विवाद हत्या का कारण हो सकता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

फिरोजाबाद: जनपद सिरसागंज थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बुजुर्ग के सिर पर चोट के निशान हैं और हाथ पर भी खरोंच के निशान पाए गए. इस वजह से आशंका जतायी जा रही है कि बुजुर्ग की किसी चीज से प्रहार करके हत्या की गई.

सिरसागंज थानाक्षेत्र के गांव नगला घनी निवासी 65 वर्षीय मान सिंह पुत्र मुंशी लाल अपने भाई की ससुराल नगला अतिया में रहते थे. उनकी शादी नहीं हुई थी और अपने भाइयों से उनकी पटरी नहीं खाती थी. मान सिंह के पांच भाई हैं. छह महीने पहले अन्य भाइयों ने मान सिंह को जमकर पीटा भी था. इसके बाद से वो अपने भाई की ससुराल में रहने लगे.

शुक्रवार की सुबह मान सिंह जब शौच के लिए खेत पर गये और काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटे तो छोटे भाई के ससुराल के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की. तब मान सिंह का शव एक खेत में पड़ा मिला. उनके सिर पर चोट के निशान थे और हाथ पर खरोंच थी. स्थानीय लोगों ने उनकी लाश मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

मौका-ए-वारदात पर थाना पुलिस के अलावा सीओ सिरसागंज देवेन्द्र सिंह, एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह और एसएसपी अशोक कुमार पहुंचे. पुलिस ने सुराग जुटाने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा परिजनों से भी बात की. एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के सिर और हाथ पर चोट का निशान हैं. कुछ लोगों ने दो लोगों पर हत्या का संदेह जाहिर किया है. बताया जा रहा है कि मान सिंह अविवाहित थे, इसलिए हत्या का कारण संपत्ति का विवाद हो सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh