फिरोजाबाद एलान नगर में चूड़ी मजदूरों की भूख हड़ताल व धरने पर बैठें मजदूरों से mlc डा0दिलीप यादव जी मिलने पहुँचे उनके धरने प्रदर्शन को समर्थन करते हुए कहा की उनकी आवाज आगे तक पहुंचने का काम करेंगे साथ उनके नेता श्री रामदास मानव पर जो प्रशासन ने जो फर्जी मुकदमा दर्ज किया है वो वापस हो मजदूरों की मांगे पूरी हो ।
साथ मौजूद रहे
जगमोहन यादव प्रदेश सचिव, छात्रसभा, पार्षद हेतसिंग शंखवार, रोहित शंखवार, गनपत शंखवार आदि


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh