फ़िरोज़ाबाद में जैनाचार्य श्री 108 विवेक सागर जी महाराज (ससंघ) का आज होगा भव्य मंगल प्रवेश

एवं कलश यात्रा सेठ छदामीलाल मन्दिर से प्रारंभ होगी

फ़िरोज़ाबाद छाणी परंपरा के सप्तम पट्टाधीश, प्रखर वक्ता, चर्या चूड़ामणि, सुमतिरत्न परम पूज्य आचार्य श्री 108 विवेकसागर जी महाराज (ससंघ)
का भव्य मंगल प्रवेश धर्मनगरी फिरोजाबाद की पावन धरा पर आज दिनांक 17 जुलाई 2021, शनिवार को प्रातः 7 बजे अत्यंत धूमधाम से होने जा रहा है।

आचार्य श्री प्रातः 7 बजे सी. एल. जैन कॉलेज से सेठ छदामीलाल जैन मंदिर होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। आचार्य संघ के स्वागत के लिये घोड़ा बैंड, ऊंट बैंड के साथ सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी सम्मिलित की जायगी!!सबसे आगे बालिकाओं द्वारा डांडिया नृत्य आगमन की शोभा बढ़ाएगा। कलश यात्रा सेठ छदामीलाल मन्दिर से प्रारंभ होगी। कलश यात्रा के पश्चात कलश महिलाओं को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। परम पूज्य आचार्य श्री विवेकसागर की महाराज एवं परम पूज्य स्थविर श्री सुरत्न सागराचार्य जी महाराज का वात्सल्य मिलन जन कल्याण मेडिकल स्टोर, गांधी पार्क चौराहे पर होगा।

जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री अजय जैन बजाज ने कार्यक्रम की समस्त जानकारी देते हुए बताया की आचार्य श्री 108 विवेक सागर वर्षायोग समिति-2021 एवं सकल दिगंबर जैन समाज,फिरोजाबाद का सभी वर्ग के लोगो से विनम्र निवेदन है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढायें एवं धर्मलाभ प्राप्त करें।

जैनाचार्य की अगुवानी करने के लिए मुख्य रूप से विनोद जैन मिलेनियम, अनूप जैन अधिवक्ता, अनुज जैन तुलसी विहार, अजय जैन एडवोकेट, ललितेश जैन दुर्गेश, मयंक जैन माइक्रोटेक, प्रवीन जैन पप्पी, प्रवीन जैन प्रवक्ता, अजय जैन बजाज, अशोक जैन तुलसी विहार, राहुल जैन इसौली, राहुल जैन एम.आर.,जीतेन्द्र जैन जीतू , राजीव जैन रागी, संभव प्रकास जैन, राज जैन आदि मौजूद रहेंगे!!


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh