फिरोजाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी.) के नेत्रत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त को किया जा रहा है। जिसके परिणाम की घोषण 8 अगस्त रविवार को लाइव प्रसारण द्वारा दी जाएगी।
सुविख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र विभु महाराज के निर्देशन में वर्ष 2014 में मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है। मिशन एजुकेशन के तहत अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों की मदद की जा चुकी है और लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमन्द बच्चों को “स्कूल ऑन स्पॉट” के तहत पढ़ाया जा रहा है। यह मिशन 8 देशों में चल रहा है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता अमृता के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के कारण सभी बच्चे घर बैठे अपना ज्ञानवर्धन कर सकें, इसके लिये एक ऑनलाइन विश्व-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त को किया जा रहा है और 8 अगस्त को प्रतियोगिता के परिणाम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 12 से 15 वर्ष के बच्चे एवं दूसरे वर्ग में 16 से 30 वर्ष तक सभी विद्यार्थियों निशुल्क पंजीकरण कर सकते है। तथा विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। जानकारी के लिए यूथ कॉर्डिनेटर नरेन्द्र कुमार मो. 9793411008 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh