फोटो-3
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गुरूवार को पुलिस कार्यालय पर समस्त चैकी इंचार्ज व उपनिरीक्षको के साथ पुरानी चोरी व लूट की घटनाओ के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें घटनाओ के निस्तारण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस कार्यालय पर समस्त चैकी इंचार्ज व उपनिरीक्षको के साथ पुरानी चोरी व लूट की घटनाओ को लेकर आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि हर पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र में निगाह बनाये रखे। हर अपराधी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएं। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी जेल के अंदर होने चाहिए। चोरी व लूट की घटनाओ पर सख्त रूख अपनाते हुये कहा कि हर चैकी इंचार्ज अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं। जिससे चोरी व लूटपाट की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। अपराधी को किसी कीमत पर बचाने का प्रयास न किया जाएं। वहीं पुरानी चोरी व लूट की घटनाओ को लेकर जानकारी ली गई। घटनाओ के शीघ्र निस्तारण के लिये संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।