फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम के निर्देश पर गुरूवार को महानगर कार्यालय मुलीबाला खेत कश्मीरी गेट पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस द्वारा कुरैशी समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई।
अल्पसंख्यक बिभाग के जिलाध्यक्ष वकार खालिक एवं महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने संयुक्त रूप में कहा कि प्रदेश में 2012 में एनजीटी की गाइडलाइन का हवाला देते हुए हाईकोर्ट के आदेशों पर बूचड़खाने बंद करा दिए गय थे। हाईकोर्ट का आदेश पुराने बूचड़खाने को बंद करके मॉडर्न बूचड़खाने बनाकर देने का था। आज तक मॉडर्न बूचड़खाने बनाने हेतु अभी तक जमीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिस कारण कुरैशी समाज पुलिस उत्पीड़न का शिकार होता चला आ रहा है। हमारी मांग है जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी बूचड़खाने बंद किए गये थे। जब तक मॉडर्न बूचड़खाने की व्यवस्था न हो तब तक उन्हें खुलवाया जायें। बैठक में अनस खान, गुफरान अंसारी, मजहर बेग, मोनिस खान, फहीम कुरैशी, आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh