फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने तलाश वांछित अपराधीगण व वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में तलाश वांछित अपराधीगण के लिए चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त हनी पुत्र मोहन सिंह चैहान निवासी सुहागनगर एलआईसी बिल्डिग के पास थाना दक्षिण को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। प्रकाश में आये अभियुक्त अजय पुत्र लालता प्रसाद निवासी नगला मिर्जा बडा निकट पुलिस कालोनी के पास थाना रामगढ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त हनी उपरोक्त के विरुद्ध थाना पर थाना हाजा पर मुअस 413ध्2021 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों को वास्ते रिमाण्ड न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने मे उनि गोवर्धनराम, का. प्रशान्त सिंह, राहुल पाठक आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh