फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा बुधवार को ऑफलाइन वैक्सीनेशन रजिस्टेªशन कैंप महानगर महामंत्री दीपक गुप्ता कालू के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में और कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष अरविंद पाराशर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में फ्री वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिये कोविड टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। महानगर महामंत्री दीपक गुप्ता कालू ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर आने को है। इस वैश्विक कोरोना महामारी का इलाज केवल और केवल वैक्सीनेशन है। हम अपने परिवार व मित्रो को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुये सभी को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करे। जिससे कोरोना की तीसरी संभावित लहर को बहुत हद तक फैलने से रोक सकते है। कैंप में 40 लोगों का ऑफलाइन रजिस्टेªशन किया गया। इस दौरान देवेश भारद्वाज, उदयप्रताप सिंह, बंटी कुशवाह, आकाश गुप्ता, देवेंद्र चैधरी, सचिन सिसौदिया, धु्रव, सोनू, सूरजपाल बघेल, नवीन, सुभाष आदि मौजूद रहे।