फिरोजाबाद। ज्योति भवन कैला देवी मंदिर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र पर 15 दिनों के लिए निःशुल्क संगीत कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवा और युवतियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पीडी जैन कॉलेज के संगीत टीचर तेजवंत और सरिता दीदी ने किया।
संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के युथ विंग की तरफ युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए फिरोजाबाद में कई निःशुल्क कोर्स शुरू किए गए हैं । इसलिए आज से 15 दिनों के लिए संगीत की ट्रेनिंग दी जा रही हैं। संगीत जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। संगीत मन की थकान, स्ट्रेस, नकारात्मक विचारों को दूर करता है। ये तो आपने कई बार सुना होगा कि अच्छा संगीत सुनने से सुकून का अहसास होता है और ऐसे कई डॉक्टर हैं जिनका मानना है कि संगीत सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसको लेकर कई रिसर्च भी हुए हैं। जिसमें यह पाया गया है कि संगीत शरीर में बदलाव लाता है। जिससे स्वास्थ्य में सुधार होता है। यही वजह है कि कई देशों में अवसाद और निराशा से बाहर निकालने के लिए मरीजों को संगीत थेरेपी दी जाती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह एक कारगर दवा साबित हुई है। सभी बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ कराटे जरूर सीखना चाहिए। इसलिये इस शिविर मे बालिका और बालक दोनों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संगीत टीचर तेजवन्त ने ब्रह्माकुमारीज के कार्य की बहुत सराहना की। कार्यक्रम में प्रतीक अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, भारती गुप्ता, अंजना दीदी, रचना, खुशी, सपना, निर्मला, निधि बहन आदि शामिल रहे।