फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा 15 जुलाई से 31 जुलाई तक महिला व पुरूष खिलाड़ियों के निःशुल्क पंजीकरण किये जाएंगे। जिसके लिए खिलाड़ी ओम साई मार्केट के कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। यह जानकारी डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि उ.प्र क्रिकेट एसोसियेशन के अनुसार 15 जुलाई से निःशुल्क पुरूष अंडर-14,16,19 व 23 एवं रणजी खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ किया जा रहा है। वहीं महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के अंडर-16,19,23 एवं सीनियर खिलाड़ियों के लिए 15 जुलाई से सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर अपना पंजीकरण निःशुल्क करा सकते है। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। साथ ही अपना आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र लेकर आएं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण नहीं होगा। वार्ता के दौरान डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल पम्मी, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, अनिल लहरी, राजेश यादव, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh