फिरोजाबाद/14 जुलाई/ पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का उठाएं लाभ। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क ‘ओ‘ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है, इसमें ऐसे आवेदक पात्र होंगे जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होंगे एवं उनके अभिभावक की वार्षिक आय रुपए एक लाख से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो, प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके आवेदन पत्र की प्रति एवं समस्त अभिलेखों तथा विवरण आय, जाति, आधार, प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वयं प्रमाणित करते हुए उनकी समस्त हार्ड कॉपी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद में विलम्वत 25 जुलाई 2021 सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं का चयन एनआईसी द्वारा तैयार की गई 12 वीं के अंको के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट backwardwelfareup-gov-in अथवा obccomputertraining-upsdc-gov-in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


About Author

Join us Our Social Media