फिरोजाबाद/14 जुलाई/ आरसी वसूली में तेजी लाई जाए- अपर जिलाधिकारी। अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू राजस्व वाणिज्य कर, स्टांप देय, व्यापार कर, बैंक देय, रॉयल्टी, आबकारी, परिवहन, मनोरंजन कर, विद्युत देय आदि की समीक्षा में सभी की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर सभी को हिदायत दी गई कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा निर्देश दिए गए कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कम होने पर राजस्व कार्यों को प्रभावी ढंग से कराते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाई जाए। बैठक के दौरान परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि प्रवर्तन कार्यों को प्रभावी ढंग से कराते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाई जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी कार्ट केस अपडेट करें। बैठक में उपस्थित समस्त एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दें, रिपोर्ट को खुद देख कर तैयार कराएं जिससे तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने परिवहन, विद्युत, बैंक द्वारा आरसी की वसूली की प्रगति की समीक्षा समस्त तहसीलदारों से की, जिसमें आरसी वसूली में कमी दिखाई दी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में तेजी लाई जाए, साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि तालाबों पर अतिक्रमण हटाया जाए।