प्रसपा लोहिया वाहिनी ने मरघटी निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

बताया-आसपास के सभी क्षेत्र मिलाकर लगभग 15 से बीस हजार की आबादी

बोले दाह संस्कार को आना पड़ता है काफी दूर दूर

फ़िरोजाबाद-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में पदधिकारियो ने नगला भाउ व उसके आसपास के क्षेत्रों में कोई मरघटी न होने को लेकर मरघटी बनवाने की मांग को ज्ञापन दिया। इस दौरान विपिन यादव ने मीडिया को बताया कि नगला भाऊ व उसके आसपास के सभी क्षेत्रों की आबादी लगभग 15 से बीस हजार है ऐसे में इन क्षेत्रों में काफी दूर दूर तक कोई मरघटी नहीं है जब कोई घटना होती है तो दाह संस्कार के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है इसलिए यहां के लोगो की परेशानियां समझते हुए नगला भाऊ पर मरघटी निर्माण कराया जाए। प्रदेश सचिव प्रसपा रघुराज सिंह सविता, इंजीनियर राजकुमार यादव आदि ने भी इसको लेकर मीडिया से बात कही। ज्ञापन के दौरान कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh