फ़िरोज़ाबाद के थानां दक्षिण के हिमायुपुर क्षेत्र में कूलर में पानी डालते समय युबक की विजली करेंट लगने से मौत हो गयी ,परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अस्पताल से घर ले गए
वीओ -मामला है थानां दक्षिण के हिमायुपुर का ,जहा मंगलबार की दोपहर 28 बर्षीय सुनील परासर नामक युबक की बिजली करेंट से मौत हो गयी ,बताया जाता है सुनी नामक युबक कूलर में पानी डाल रहा था ,इसी दौरान युबक को कूलर से बिजली करेंट लग गया ,जिसको जिला अस्पताल लाया गया ,जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया ,मृतक के परिजन शब को बिना पोस्टमार्टम कराये घर ले गए ,
About Author
Post Views: 885