फिरोजाबाद के पचोखरा क्षेत्र में मंगलवार को विवाद के बाद दो भाइयों में जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद एक दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। पचोखरा के हिम्मतपुर निवासी प्रेम शंकर पुत्र धनीराम और उसके भाई प्रेम चंद्र पुत्र धनीराम में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद एक भाई गुस्से में तमंचा लेकर आया और गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
प्रेमचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमशंकर 56 साल को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस विवाद के कारणों की जांच करने के साथ ही यह भी पता लगा रही है कि किसने पहले गोली चलाई और फिर क्यों विवाद इतना बढ़ा।
About Author
Post Views: 646