फिरोजाबाद जिले में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. महिला का कसूर यह था कि उसकी शादी के 11 साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई थी.

फिरोजाबाद : जिले में एक महिला के लिए उसकी कोख अभिशाप बन गयी. शादी के 11 साल बाद भी महिला को जब कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने महिला को डीजल डालकर जिंदा जला दिया. घटना 11 जुलाई की है. इस बारे में महिला ने जो बयान दिया, वह वायरल हो गया. बयान वायरल होने के बाद महिला के पिता की तहरीर पर 13 जुलाई को पति समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

झकझोर देने वाला यह मामला जिले के सिरसागंज इलाके के अरांव रोड का है. यहां की रहने वाली रीना पत्नी अंशु को 11 जुलाई की रात में जली हुई अवस्था में सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत गंभीर थी, लिहाजा उसे फिरोजाबाद के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहां से महिला को आगरा रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को पुलिस पहले पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण महिला के खुदकुशी का प्रयास मान रही थी. मामले में नया मोड़ तब आया जब घायल महिला रीना का बयान मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल बयान में रीना ने अपने पति, ससुर और जेठानी पर डीज़ल डालकर जलाने का आरोप लगाया.इस मामले में 13 जुलाई को रीना के पिता रोशन सिंह कुशवाहा निवासी गांव मुड़ेना रूपशाह थाना अजीतमल जिला औरैया ने रीना के पति अंशु,ससुर प्रमोद कुमार और जेठानी सुखी के खिलाफ डीजल डालकर जिंदा जलाकर मारने के प्रयास का केस दर्ज कराया है. तहरीर में रोशन सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की शादी को 11 साल हो गए थे, लेकिन उसके कोई बालक पैदा न होने पर ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करते थे. उसे मायके नहीं भेजते थे. चार साल पहले ससुरालीजनों ने उनसे चार लाख रुपये भी लिए थे और उनकी छोटी बेटी से शादी के लिए दबाव डाला था. शादी न करने पर रीना को जान से मारने की धमकी भी दी थी.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh