फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसके कब्जे से एक अवैध असलाह व कारतूस बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा सोमवार को तलाश वांछित अपराधी व चेकिंग वाहन, व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरिफ सिद्दीकी पुत्र मुन्ना खान निवासी मोहल्ला वेलमपुरी थाना जसराना को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस नाजायज बरामद हुए है। पूछताछ करने पर अभियुक्त आरिफ सिद्दकी ने बताया कि मैने व अपने साथी इरफान पुत्र सरवर निवासी ईखू थाना फरिहा, नूर अहमद पुत्र दिलशाद निवासी चामुण्डा गैस गोदाम के पीछे थाना कासगंज जनपद कासगंज, शौकत उर्फ भुल्ली पुत्र रहमत उर्फ रहमान उर्फ मुंशी निवासी नदरई थाना कासगंज के साथ मिलकर एक जनवरी 2020 को आगरा के शमशाबाद थाना क्षेत्र से टाटा 407 पिकअप चोरी की थी। जिसकी नंबर प्लेट बदल दी थी। फिर हमने मटसैना थाना क्षेत्र में दो भैंस चोरी की थी। उसने बताया कि हमको नगला बाजदार मोड पर पुलिस ने घेर लिया था। तो हम लोग टाटा 407 पिकअप को छोड़कर भाग गए। इसी साल फरवरी रात्रि के समय जहांगीरपुर गैलरई थाना मक्खनपुर से भैसों की चोरी करके मैक्स पिकअप से ले जा रहे थे, तभी भैसों का मालिक जाग गया। जिसने शोर मचाया तो जान बचाने को गोली चलाई और भैसों को वही छोड़कर भाग गए। चुरायी हुई भैसों को अनजान व्यापारियों को बेचने देते थे। अभियुक्त थाना मक्खनपुर के वांछित अभियुक्त हैं। अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने में व.उनि मोमराज सिंह, का.रवि कुमार आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh