शिकोहाबाद। मंगलवार को बालाजी मंदिर दर्शनों को आए बाइक सवारों को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।
हादसा मंगलवार सुबह का है। मैनपुरी के बरनाहल हरैना निवासी 26 वर्षीय सन्नी पुत्र धीरी सिंह, 24 वर्षीय नीरज पत्नी राधेश्याम, 25 वर्षीय रेशु पत्नी दिनेश, 8 वर्षीय मयंक पुत्र राधेश्याम मंगलवार को शिकोहाबाद में बाइक से बालाजी दर्शनों को आए थे। बालाजी मंदिर के निकट वह बाइक मोड़ रहे थे तभी इटावा की ओर से आ रही तेज गति से प्राइवेट बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक बस के साथ काफी दूर तक खिचती चली गई। हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग बस की चपेट में आ गए। पुलिस के मुताबिक हादसे में सनी, नीरज, रेशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बालक मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर भाग गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायल हुए बच्चे को गंभीर हालत में फिरोजाबाद से आगरा रेफर कर दिया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh