फिरोजाबाद। मंगलवार को आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आये। मंगलवार को निषाद कश्यप समुदाय के सर्वदलीय लोगों ने कश्यप निषाद यूनियन के बैनर तले सड़को पर पैदल यात्रा निकालते हुए आरक्षण की मांग की।
आरक्षण पदयात्रा शीयर माता के मंदिर से प्रारम्भ होकर छारबाग स्थित गुहराज निषाद राज की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए सोफीपुर, नगला चूरा, नगला शेख, गढ़ी तिवारी, शीर होते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर गई। आरक्षण की मांग को लेकर पद यात्रा का जगह-जगह निषाद, कश्यप समाज के लोगों ने माला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। किसानों के मसीहा मथुरा निवासी युवा समाजसेवी कुंवर निषाद ने मीडिया को बताया कि सभी राजनैतिक दल व राजनैतिक पार्टियां आरक्षण देने का वादा कर निषाद कश्यप समाज का वोट लेती है और सरकार बनने के बाद निषादों से किया वादा भूल जाती हैं। जिससे निषाद समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित निषाद समाज ने प्रदेश व केंद्र सरकार से अविलंब निषाद समाज का अनुसूचित जाति का आरक्षण जारी करने की मांग की है। पदयात्रा में डा. डीआर वर्मा, गौरव राजपूत, लेखराज सिंह, बृजेश कश्यप, ब्रजमोहन कश्यप, किशन निषाद, रवि निषाद, आकाश वर्मा, विजेंद्र राजपूत, देवेंद्र निषाद, दिलीप राजपूत, विजय वर्मा, रनवीर सिंह, आशीष प्रधान आदि मौजूद रहे।