फिरोजाबाद। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया आनलाइन हैं। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के युवकध्युवतियों को ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण किये जाने की तिथि 11 से 25 जुलाई तक होगी। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में समान रूप से वार्षिक आय रू0 1,00,000 निर्धारित है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडियट (10$2) आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है। संबंधित आवेदन ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करके उस पर यथास्थान हस्ताक्षर बनाकर निम्न अभिलेखों जैसे-जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन सिविल लाइंस दबरई में 25 जुलाई तक जमा कर सकते है। छात्र-छात्राओं का चयन एनआईसी द्वारा तैयार की गई 12वीं के अंको के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh