फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल, मोटर साइकिल एवं अवैध असलाह बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहनध्व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 सर्विस रोड कोहिनूर रोड से थाना रामगढ़ के टॉप-10 अपराधी अभियुक्त आसिफ उर्फ थोंदिला पुत्र उमरदराज निवासी गली न. 24 कश्मीरी गेट मोहम्मदी मस्जिद के पास थाना रामगढ, उसके एक साथी शाहरूख पुत्र कपील निवासी मो. गली न. 19, 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ के साथ गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लूटा हुआ मोबाइल फोन व एक सीजशुदा मोटर साइकिल मय एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद छुरी नाजायज बरामद किए गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर मुअसं 406/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मुअसं 407/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने व. उनि सामून अली थाना रामगढ, उनि शिवसेवक वाजपेई, हेका राजकुमार, का. राहुल पाठक आदि शामिल रहे।