फिरोजाबाद। सभी फ्रंटल संगठन के सहयोग से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में मंहगाई, पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में हो वृद्वि को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताआंें ने तांगे पर मोटर साइकिल रसूलपुर अम्बेडकर पार्क से यात्रा निकाली। जो कि वकीलपूरा, नालबन्द चैराहा, घण्टा घर, शास्त्री मार्केट होते हुए गांधी पार्क पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर आकर समापन हुआ।
एआईसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग ने कहा आज देश में इस पूंजीपतियों की सरकार के कारण देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल कर जनता को बीच रास्ते पर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है। अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकार खालिक ने कहा आज जिस प्रकार पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम ये सरकार बडा रही है उससे प्रतीत होता है कि ये सरकार जनता को लूट कर अपने पूंजीपति मित्रों को नाराज नही करना चाहती। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, सेबादल जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र शर्मा, सेबादल नगर अध्यक्ष नुरूलहूदा लाला राइन गांधी, चाॅद कुरैशी, संत कुमार, फहीम कुरैशी, राजेश शर्मा राज, बीरभान लोधी, रंजीत कठेरिया, प्रतीक चतुर्वेदी, सुबूर अली, आमिर अली, गुफरान अंसारी, सूएब अंसारी, इमरान खान, सोनू खान, अनस खान, बिलाल उल्ला, मजहर बेग, मधु यादव, आरती सिंह, मीरा यादव, गिरजा यादव, ममता उपाध्याय, दीप्ति दिवाकर, फैजल दिवाकर, पूजा बंसल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh