आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी तथा माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों और चौतरफा मूल्यवृद्धि के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए बैलगाड़ी यात्रा प्रदेश महासचिव प्रभारी फिरोजाबाद श्री प्रकाश प्रधान जी एवं प्रदेश सचिव प्रभारी फिरोजाबाद श्री मुनींद्र पाल राजपूत जी के निर्देशन पर तथा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में बैलगाड़ी यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया।यात्रा नाईयो वाली मस्जिद रूकनपुर शिकोहाबाद से शुरू होकर कटरा बाजार,बड़ा बाज़ार होते हुए स्टेशन रोड शिकोहाबाद पर सम्पन्न हुई।जिसमें काँग्रेसिजनो द्वारा हाथों में पेम्फलेट लेकर जिस पर मंहगाई डायन खाय जात, डीज़ल,पेट्रोल की कीमतें वापस लो,पूंजीपतियों की सरकार नहीं चलेगी आदि नारे लिखे हुए थे को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया यात्रा लगभग 6 किलोमीटर से ज़्यादा की गई।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकारों की नीतियों के कारण आज जनता मंहगाई की मार से जूझ रही है और सरकार ये कह रही है कि सब ठीक है।संदीप तिवारी ने कहा कि जनता इस जनविरोधी, श्रमिक विरोधी,महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी से आज त्रस्त आ चुकी है और 2022 में प्रदेश से उखाड़ कर फेंक देगी और प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।संदीप तिवारी ने कहा कि बढ़ी हुई तेल, पेट्रोल,डीज़ल और खाद्य पदार्थों की कीमतों को तुरंत वापस लेना चाहिए।अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी एक बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।तांगा यात्रा के दौरान
नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, धर्म सिंह यादव,शशि शर्मा,हाजी नसीर अहमद,चंद्रकांत यादव, मनोज भटेले,दुष्यंत धनगर,प्रतिमा पाल,शमीम कुरेशी, दाऊद खान, संजय यादव,आशीष तिवारी,विवेक चड्डा, विजय चतुर्वेदी,राजीव जैन,शाहिद अली, अबनीश यादव, रामशंकर राजोरिया,रामसेवक वैद्य,जगदीश बाल्मिक, सगीर कुरैशी,अल्ताफ भाई,यामीन अंसारी, जुल्फिकार अली, विभूति सिंह बघेल,विमलेश यादव,सुरेश बघेल,मुन्नालाल यादव,मुन्ना वारसी,गजेंद्र मोहम्मद,खलील भाई चंदन सिंह, बाबा तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh