फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद प्रधान शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला समन्वय समिति के चेयरमैन पुष्पेन्द्र कुमार गोयल द्वारा स्व शान्ती देवी गोयल एवं स्व मुरली मनोहर गोयल की पुण्य स्मृति में जमुना किनारे 201 पौधों का रोपण किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा जमुना किनारे सोफी शाहब एवं गौशाला में आवला, शहतूस, इमली, कटहल, वेलपत्र, हर शिंगार, जामुन आदि के पौधो को रोपित किया। इस दौरान समिति के चेयरमैन ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मानसून माह के दौरान भारत विकास परिषद प्रधान शाखा के बैनर तले अपने स्वर्गवासी माता-पिता की पुण्य स्मृति में पेड़, पौधों को लगाया गया है। भविष्य में यह छोटे-छोटे पौधे बड़े होकर धरती माँ को गर्मी के मौसम में छाया प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजप्रांत के सचिव राहुल अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा,ं गौरव बंसल, आशियाना, विपुल अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, कृष्णमुरारी लाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh