फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी स्थित एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया। जिससे वहाँ से निकलते राहगीर बाल-बाल बच गए। गनीमत रही सुबह का समय होने के कारण वहां उस मार्ग पर कोई वाहन उस समय नीचे से नहीं निकल रहा था। मौके पर युवा व्यापारी पंकज गुप्ता भी पहुँच गए। जिन्होंने निकलने वाले लोगो को अन्य दुकानदारों की सहायता से सड़क पर बांस लगा रोक दिया। ताकि जर्जर मकान का कहीं अन्य हिस्सा न गिर जाए। उन्होंने बताया कि यह दुकान किराए पर उनके छोटे भाई सुनील गुप्ता की है। अचानक मकान का जर्जर हिस्सा टूटकर गिर पड़ा और आते जाते लोग बाल बाल बचे। उन्होने बताया कि मकान मालिक को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था।
About Author
Post Views: 447