फिरोजाबाद। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ शाखा की मासिक बैठक हरिशंकर फार्म हाउस मैनपुरी रोड शिकोहाबाद में दक्षिणांचल संरक्षक हृदय परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें तकनीशियन कर्मचारियों की समस्याएं प्रमुख रूप से स्थायीकरण, टाइम स्केल सातवें वेतन का एरियर एवं 33 केवी शट डाउन आदि समस्याएं को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश परिचालक की सेवा नियमावली 1995 के तहत अपना मूल कार्य लिया जाए। 33 केवी शटडाउन के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। जिसका संघ सदस्यों ने विरोध किया गया। साथ ही संगठन ने तकनीशियन कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह किये जाने की मांग की। समस्याओं के समाधान न होने की स्थिति में संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जिससे प्रभावित होने वाली राजस्व वसूली और औद्योगिक अशांति के लिए विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता जिम्मेदार होगी। बैठक में दक्षिणांचल परिक्षेत्र अध्यक्ष नीरज कुमार तिवारी, दक्षिणांचल परिक्षेत्र महासचिव अनिल कुमार राठौर, दक्षिणांचल उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव जितेंद्र कुमार के अलावा संगठन के कोषाध्यक्ष राजकुमार उपाध्यक्ष, कौशल धनगर, दलजीत सिंह, अनिल कुमार, विमल कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकुल दुबे, कौशल किशोर यादव, शुभम चैधरी, मनीष कुमार, गिरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार