फिरोजाबाद। रविवार को इंडियन रेड कॉस सोसाइटी के द्वारा जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी के सदस्य लक्ष्मी कांत बंसल के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
यूथ रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी के संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त के अभाव को कम करने लिए यह रक्तदान शिविर एक संजीवनी देने का कार्य करेगा। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय व्यक्तियों, थैलेसीमिया मरीज, एड्स के मरीजों, जररूतमंदों असहाय, बेसहारा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, एनीमिया, डायलिसिस, कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है। ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाए। रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर लक्ष्मी कांत बंसल ने कहा कि युवाओं को आगे आकर किसी की जिंदगी बचाने के लिए कार्य करना चाहिए। एक रक्तदाता चार जिंदगी बचाने का कार्य करता है। रक्तदान करने वालों अमन बंसल, राहुल पोरवाल, राहुल बंसल, आलोक अग्रवाल, आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ गरिमा सिंह, डॉ राजीव पचैरी, प्रवीन वर्मा संयोजक क्षय रोग समिति, रीतेश आर्य, संजीव राणा, शशिकांत मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार