आकाशीय बिजली गिरने से 42 बकरियों व एक गाय की मौत
थाना मटसेना क्षेत्र उधनी के पास सड़ामई की घटना
मौके पर एकत्रित हुये काफी संख्या में ग्रामीण
फिरोजाबाद-थाना मटसेना क्षेत्र उधनी के पास सड़ामई निवासी छोटे पुत्र गंगा सिंह यादव की 42 बकरियां और एक गाय की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया गया वह टेना का काम करता है अर्थात बकरियों को चराने का, आज अचानक बरसात के दौरान आंधी आई तभी आसमान में बादल गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली गिरने से तीन दर्जन से अधिक बकरियां व एक गाय की मौत हो गई। ये जानकारी देते हुए बकरी मालिक छोटे ने बताया कि फिलहाल प्रशासन से कोई नहीं आया है। मौके पर गांव वालों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। फिलहाल इस प्राकतिक आपदा से उक्त बकरी मालिक का काफी नुकसान हो गया है क्योंकि उसके घर की जीविका इनका पालन पोषण करके ही चल रहा था।
About Author
Post Views: 377