नगर निगम द्वारा शहर के समस्त प्रमुख मार्गों पर चलाया गया वृहद सैनेटाईजेशन अभियान

स्वशासी राजकीय मेडीकल कॉलेज एवं एस.एन.एम. जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद को भी किया सेनेटाइज

उक्त सैनेटाईजेशन अभियान में एक मिस्टिंग ब्लोअर मशीन, एक 800 लीटर की क्षमता वाला टैंकर माउण्टिड स्प्रे मशीन, 02 टैंकर सहित कई संसाधन रहे मौजूद

फ़िरोजाबाद-कोविड-19 कोरोना के बढ़ते प्रसार से फिरोजाबाद शहर में बचाव एवं रोकथाम हेतु रविवार को महापौर श्रीमती नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा सुभाष तिराहे से बस स्टैण्ड, बस स्टैण्ड से नगर निगम फिरोजाबाद, नगर निगम फिरोजाबाद से पालीवाल ऑडिटोरियम, पालीवाल ऑडिटोरियम से गांधी पार्क चौराहा, गांधी पार्क चौराहा से हनुमान म‍ंदिर स्‍टेशन रोड, हनुमान मंदिर स्‍टेशन रोड से एमजी कॉलेज, एमजी कॉलेज से करबला की पुलिया, करबला की पुलिया से ओम हॉस्‍पीटल,ओम हॉस्‍पीटल से रेलवे स्‍टेशन फिरोजाबाद व स्वशासी राजकीय मेडीकल कॉलेज एवं एस.एन.एम. जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद सहित शहर के समस्त प्रमुख मार्गों पर वृहद सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। उक्त सैनेटाईजेशन अभियान एक मिस्टिंग ब्लोअर मशीन, एक 800 लीटर की क्षमता वाला टैंकर माउण्टिड स्प्रे मशीन, 02 टैंकर, 01 सैनेटाईजेशन टैंकर स्प्रे मशीन, 10 मैनुअल मशीन, 10 पैट्रोल चालित एवं 10 बैटरी चालित मशीनों की सहायता से वृहद स्तर पर सघन सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। अभियान में दलवीर सिंह जौनल सैनेटरी ऑफीसर, अरविन्द भारती सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, प्रवर्तनदल की टीम सहित कई लोग शामिल रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh