पिछले महीने का राशन इस महीने भी नहीं बांट पाया राशन डीलर

शहर के रहना की पुलिया के पास ममता नगर स्थित राशन डीलर बूँदेलाल के यहां का मामला

सुबह चार बजे से लाइन में लगी रहीं महिलाये

फिर भी न मिला, राशन डीलर ताला लगाकर हुआ चम्पत

फिरोज़ाबाद-शहर के रहना की पुलिया के पास ममता नगर स्थित राशन डीलर बूँदेलाल के यहां राशन लेने के लिए कई कई घंटे खड़े लोग यूं ही लौट गये। राशन लेने आने वालों में बिट्टा देवी ने बताया कि सुबह के लाइन में खड़े रहे लेकिन राशन नही मिला और बताया कि राशन डीलर नेट न आने की बता कर ताला लगाकर निकल गया, जबकि ड्यूरी अन्य पात्र महिला ने बताया अभी इस महीने की पर्ची मिली ही नहीं पिछले महीने की पर्ची लेकर घूम रहे है राशन लेने को लेकर, अभी तक नहीं मिला, बताया सुबह चार बजे से साढ़े दस बजे तक लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं दिया, इसके अलावा ताला लगाकर नेट न आने की बात कहकर निकल गया। बताया इसकी शिकायतें पूर्व में भी हो चुकी हैं पर इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता, राशन बांटने में काफी मनमानी कर रहा है। फिलहाल इस राशन डीलर के यहाँ आने वाले पात्र काफी परेशान है। आने वाले दिनों में सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत करने की बात भी कही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh